Amroha Loudspeaker News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रबुद्ध जनों और धर्मगुरुओं के साथ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मीटिंग की. आगामी त्योहारों को सभी से शांतिपूर्ण वातावरण मनाने की अपील की गई. जिले में आगामी त्योहारों पर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी.


भाईचारे व सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने की अपील 


बता दें कि अमरोहा जिले में आगामी त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था कायम रखने को लेकर डीएम बीके त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने की अपील की. जिले की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने पर जोर दिया. 


उन्होंने कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करें. लाउडस्पीकर के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया. जुलूस आदि निकालने की स्थिति में आयोजकों के स्तर पर शांति व्यवस्था कायम रखने का शपथ पत्र देने को जरूरी बताया. किसी भी अप्रिय स्थिति में जिम्मेदारी संबंधित आयोजक की ही होगी.


उन्होंने कहा कि धर्म स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक अनुरूप रहे. जुलूस में कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं करे. किसी संप्रदाय विशेष की भावना को ठेस पहुंचाने वाला भड़काऊ भाषण देने से भी बचें. नियमों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी.


एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी. माहौल खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. कानून व्यवस्था को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.


इसे भी पढ़ें:


Uttarakhand Bypoll: चंपावत सीट पर सीएम धामी को घेरने के लिए कांग्रेस कितनी तैयार, जानिए- क्या है विकल्प?


Crime News: रुद्रपुर कोर्ट में पुलिस की सतर्कता ने हथियारबंद बदमाशों की साजिश को किया नाकाम, जानिए- क्या था उनका प्लान