Amroha News: जनपद अमरोहा (Amroha) में निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक महिला के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बिना जांच किए ही स्टिच कर दिया. दरअसल, महिला के गॉल ब्लैडर (Gall Bladder Operation) की पथरी का ऑपरेशन कराया गया था. ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में ही कॉटन छोड़ दिया गया था जिसके कुछ दिन बाद दर्द की शिकायत होने लगी. जब महिला का सीटी स्कैन कराया गया तब पूरा मामला खुलकर सामने आया. महिला के शरीर में कॉटन छोड़ने की बात सामने आने पर परिजनों ने नर्सिंग होम पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
यह पूरा मामला पैसल नर्सिंग होम का है. यहां परिजनों ने हंगामा किया और अस्पताल के स्टाफ से भी मारपीट की. मरीज के परिजन ने इलाज के लिए पैसे की भी मांग की. दोनों पक्षों के बीच हो रहे हंगामे के बीच पुलिस उन्हें समझाने के लिए पहुंची. जिले के इमली बाली मढ़ेया गांव की महिला राधा का 21 नवंबर को पैसल नर्सिंग होम में ऑपरेशन कराया था जिसके कुछ दिन बाद ही उसके पेट में दर्द बढ़ने लगा. महिला का सीटी स्कैन कराया गया जिसके बाद डॉक्टर की लापरवाही उजागर हुई.
सीएमओ ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा
महिला ने जब अपने परिजनों से शिकायत की तो परिजनों ने डॉक्टरों को यह बात बताई. डॉक्टरों ने परिजन की बात नहीं सुनी और जिसके बाद अस्पताल में हंगामा होने लगा. अस्पताल के स्टाफ से परिजनों की कहासुनी हो गई. उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस भी पहुंची. सीएमओ अमरोहा राजीव सिंघल ने कहा, 'इस बारे में मुझे भी समाचार पत्रों और पब्लिक से सूचना मिली है, अभी तक इस मामले में कोई पीड़ित सामने नहीं आया है, पीड़ित के सामने आते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें -
Wrestlers Protest: सीनियर नेशनल ओपन टूर्नामेंट छोड़कर गोंडा से दिल्ली लौट रहे पहलवान, बायकॉट का ऐलान