UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद अमरोहा (Amroha) में महिलाओं ने कच्ची शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ी जिसके बाद आबकारी विभाग (Excise Department) की नींद टूटी है. आला अधिकारियों की फटकार के बाद आबकारी विभाग ने टीम बनाकर गांव भेजी जहां  40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरा मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दयाबली खालसा और रखेड़ा गांव है.


शिकायत को किया अनसुना तो महिलाओं ने खुद बना ली टीम


दयाबली खालसा और रखेड़ा गांव की महिलाओं ने शराब कारोबार को लेकर शिकायत की थी लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया था. इसके बाद गांव की महिलाओं ने खुद की ही टीम बनाई और शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ दी. इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को जानकारी दी. मीडिया में खबर चलने पर आबकारी विभाग की नींद खुली और फिर दोनों गांवों के लिए टीम बनाकर छापेमारी के लिए गांव भेजी गई. 


Mohammed Zubair मामले में जांच के लिए यूपी सरकार ने बनाई SIT, इन छह मामलों की होगी पड़ताल


छापेमारी टीम ने भट्ठी को भी किया नष्ट


उधर, इस पूरे मामले में आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र ने बताया कि आज जनपद अमरोहा हसनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दयाबली खालसा और रखेड़ा में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी. इस दौरान 40 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है तथा मौके पर 500 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया. इसके साथ ही एक भट्ठी भी नष्ट की गई. मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: गठबंधन का क्या होगा भविष्य? अखिलेश-राजभर की मुलाकात को लेकर अब सामने आई ये बात