अमरोहा में फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार, बीड़ी कारोबारी से 25 लाख रुपये वसूलने था पहुंचा
Amroha News: सीबीआई दफ्तर से फोन आने के बाद कारोबारी मोहम्मद आरिफ परेशान थे. लगातार फोन आने के कारण उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. शाम उन्होंने अपना मोबाइल खोला तो फिर से कॉल आनी शुरू हो गईं.

UP News: अमरोहा के नौगांवा सादात कस्बे में रहने बीड़ी कारोबारी से वसूली करने पहुंचे उत्तराखंड निवासी फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जबकि, उसके तीन साथी भाग निकले. शातिर पिछले पांच दिन से कारोबारी को फोन करके कारखाने और घर पर छापा मारने की धमकी दे रहे थे. कार्रवाई से बचने के लिए कारोबारी से 25 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पुलिस पकड़े गए फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है और मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
नौगांवा सादात कस्बे के रहने वाले मोहम्मद आरिफ बीड़ी कारोबारी हैं. उनका मोहल्ला नई बस्ती में कारखाना है. आरोप है कि कारोबारी मोहम्मद आरिफ के मोबाइल पर पिछले पांच दिन से कुछ अननोन नंबरों से कॉल आ रही थी. फोन करने वाले लोग खुद को दिल्ली सीबीआई दफ्तर से बता रहे थे. पीड़ित का कहना था कि प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके पास कारखाना और घर पर छापा मारने का आदेश मिला है. इसके अलावा भी उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं, लगातार पांच दिनों से फोन आ रहा था.
सीबीआई दफ्तर से फोन आने के बाद कारोबारी मोहम्मद आरिफ परेशान थे. लगातार फोन आने के कारण उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. मंगलवार की शाम उन्होंने अपना मोबाइल खोला तो फिर से कॉल आनी शुरू हो गईं. जिससे कारोबारी परेशान होकर घबराने लगा. और एक दिन फोन करने वाले लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह सीबीआई के इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह रावत नौगांवा सादात पहुंच रहे हैं और उनके पास शिकायतों की फाइल है. यदि कार्रवाई नहीं चाहते तो 25 लाख रुपये देकर मामला रफादफा कर लेना.
फर्जी पत्र पर था बीड़ी कारखाने पर छापा मारने का आदेश
जब बुधवार दोपहर एक व्यक्ति उनके कारखाने पर पहुंचा और उसने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर भूपेंद्र रावत बताया. उसने दिल्ली
सीबीआई के सीओ के नाम वाला एक फर्जी पत्र भी दिखाया. जिस पर बीड़ी कारखाने पर छापा मारने का आदेश दर्ज था. भूपेंद्र ने बीड़ी कारोबारी मोहम्मद आरिफ से 25 लाख रुपये की मांग की.
शक होने पर कारोबारी ने पुलिस को दी सूचना
कारोबारी ने रकम का इंतजाम नहीं होने की बात कही तो फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर ने कहा जितने पैसे इस समय उपलब्ध हैं वो दे दो बाकी रुपये बाद में देने की बात कही. व्यपारी को पैसे व कुछ चीजों से शक होने लगा. बीड़ी कारोबारी शक हुआ तो उन्होंने दूसरे कमरे में जाकर डायल 112 पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को पकड़ लिया और थाने ले आई.
क्या बोले एसपी अमरोहा
इस पूरे मामले पर अमित कुमार आनंद एसपी अमरोहा जानकारी देते हुए कहा की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम भूपेंद्र रावत निवासी गांव बैलोड़ी थाना सतवुली जिला पौढ़ी गढ़वाल उत्तराखंड बताया. जबकि मौके से भागने वाले साथी का नाम संतोष कुमार निवासी गांव देवराड़ी थाना सतवुली जिला पौढ़ी गढ़वाल बताया. इसके साथ ही दो आरोपी कस्बा नौगांवा सादात के शामिल बताए जा रहे हैं.
कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की FIR
एसपी अमरोहा ने कहा चारों का उद्देश्य बीड़ी कारोबारी को डरा कर रुपये वसूलना था. बीड़ी कारोबारी से वसूली करने पहुंचे उत्तराखंड के व्यक्ति को पकड़ा है, उसके तीन साथी भाग गए हैं. कारोबारी की तहरीर पर फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पकड़े गए फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है, उसके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(अमरोहा से मोहम्मद हारिस की रिपोर्ट)
रामनवमी से पहले अयोध्या में तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

