Amroha Farmer Set His Sugarcane Crop on Fire: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले की हसनपुर (Hasanpur) तहसील के दीपपुर गांव के किसान (Farmer) ने बिजली (Electricity) ना आने से परेशान होकर अपने खेत में 14 बीघे गन्ने की फसल को आग के हवाले कर दिया. नाराज किसान पिछले कई दिनों से बिजली ना आने के कारण सिंचाई के लिए परेशान हो रहा था. किसान ने अपनी फसल को आग के हवाले किया और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल कर दिया.


पानी ना मिलने से सूख रही थी फसल 
बता दें कि, बिजली की समस्या से परेशान होकर अमरोहा की हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव दीपपुर में किसान ने अपनी लहलहाती हुई फसल को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित किसान ने बताया कि वो समय पर लाइट ना आने के कारण खेती की सिंचाई के लिए परेशान था. पानी ना मिलने के कारण उसकी फसल सूख रही थी, जिस वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया. गुस्साए किसान ने अपनी फसल को आग लगाकर तबाह कर दिया. आग देखते ही पड़ोस के खेतों में काम करने वाले किसान मौके पर दौड़ पड़े बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.


किसान ने कही ये बात
पीड़ित किसान नितिन कुमार का कहना है कि, ''पिछले डेढ़ महीने से लाइट ना आने के कारण फसलें सूख रही हैं लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. टाइम पर पानी ना मिलने के कारण गुस्से में आकर मैंने अपनी 14 बीघे गन्ने की फसल को आग के हवाले कर दिया है.''


ये भी पढ़ें: 


Sonbhadra: पुलिस और एनसीएल खड़िया सिक्योरिटी की संयुक्त छापेमारी, कबाड़ चोरों में मचा हड़कंप


Chandauli: मसीहा बने  RPF कमांडेंट, जानें कैसे खोए हुए मंदबुद्धि बच्चे को मां से मिलाया