अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 24 घंटे पहले हुई शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़ घर से गायब हो गया. दुल्हन अपने शौहर के इंतजार में बैठी रही लेकिन जब आधी रात से जायदा होने के बाद भी दूल्हा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी सूचना अमरोहा कोतवाली में दी. पुलिस ने दूल्हे की गुमशदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एक तरफ दुल्हन को शौहर का इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ घर में खुशियों की जगह मातम पसरा है.


जश्न में डूबा था परिवार
मामला अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कुरैशी के शिव दुआरा का है. यहां के रहने वाले खुर्शीद आलम (दूल्हा) की शादी 24 घंटे पहले हुई थी. परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ था. दूल्हा भी अपनी बेगम के साथ ही बैठा हुआ था. कुछ देर बाद नई नवेली दुल्हन को दवाई लेने की बात कहकर दूल्हा घर से निकल गया और जब आधी रात के बाद भी नहीं लौटा तो हड़कंप मच गया.



परिजन हैं परेशान 
दुल्हन को चिंता हुई तो उसने अपने सुसरालवालों को पूरी बात बताई. दूल्हे के गायब होने की सूचना फैलते ही लोग हैरत में पड़ गए. कुछ लोग तो किसी अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं. फिलहाल परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है. दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन परेशान हैं.


ये भी पढ़ें:



सीएम योगी ने अनाज भंडारण के लिए जगह की व्यवस्था करने का दिया निर्देश, इस बात को लेकर जताई खुशी


गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन ने तेज किया प्रदर्शन, समर्थन में हरियाणा और राजस्थान से पहुंचे किसान