UP Assembly Election 2022: अमरोहा के हसनपुर से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के विवादित बयान के बाद उनपर मामला दर्ज किया गया है. एसपी अमरोहा के आदेश पर हसनपुर कोतवाली पुलिस ने हसनपुर से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोरोना नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. एएसपी चंद्रप्रकाश शुक्ल ने यह जानकारी दी है. बता दें कि विवादित बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
क्या कहा था मुखिया गुर्जर ने
अमरोहा जनपद की हसनपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मुखिया गुर्जर ने बुधवार को हसनपुर में प्रेस वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हसनपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और प्रत्याशी महेंद्र खड़क वंशी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. मुखिया गुर्जर ने महेंद्र खड़क बंशी से उनके द्वारा कमाए गए धन को लूटने की बात कही थी और यह भी कहा था कि मैं मुकदमों से नहीं डरता. गुर्जर ने कहा था कि, मैं 16 बार जेल रहकर आ चुका हूं. प्रशासन मुझपर मुकदमे लगाने की धमकी देता है. मैं उससे नहीं डरता.
मामला दर्ज किया गया
इस मामले में एसपी अमरोहा पूनम ने वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन लिया और हसनपुर कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एएसपी अमरोहा चंद्रप्रकाश शुक्ल ने बताया, आज हम लोगों के संज्ञान में आया है. इस संबंध में जांच कराकर थाना हसनपुर में वीडियों के आधार पर आचार संहिता उल्लंघन और महामारी एक्ट को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की छानबीन में पता चलेगा की सच्चाई क्या है. जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:
Pilibhit News: जेल से छूटकर आए युवक को दिनदहाड़े मारी गई गोली, इलाके में दहशत का माहौल