Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में हसनपुर रहरा अड्डे के पास बर्फ बनाने की फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसकी लाइव तस्वीरें पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फैक्ट्री में गैस ब्लास्ट होने के बाद आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई जिसके बाद कईं लोग बेहोश हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों के पास भेजा गया. 


दरअसल, यह मामला अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र का है, जहां पर भरी आबादी के बीच चल रही बर्फ फैक्ट्री में बुधवार रात लगभग 9  बजे एक ब्लास्ट हुआ जिसके बाद अमोनिया गैस पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों में भगदड़ मच गई. एक दर्जन से ज्यादा स्थानीय लोग अमोनिया गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी डॉक्टरों के यहां भर्ती कराया गया है. 


रिपेयरिंग के दौरान अमोनिया गैस हुई लीक
इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक ब्लास्ट होने के बाद गैस रिसाव होने से सांस लेने में काफी दिक्कतें आ गई और यहां के कईं लोग बेहोश हो गए. तहसील स्तर के अधिकारी इस पूरे मामले को देर रात तक दबाने में लगे थे और सीसीटीवी की वीडियो वायरल होने पर हरकत में आए अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की.
 
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव का कहना है कि रात लगभग 9 बजे विमल कुमार हसनपुर के रहरा अड्डे पर बर्फ बनाने के कारखाने में रिपेयर का कार्य कराया जा रहा था. रिपेयरिंग के दौरान ही कुछ मात्रा में अमोनिया गैस लीक हो गई जो आसपास के इलाके में फैल गई. इससे कुछ लोग घबरा गए. साथ ही क्षेत्राधिकारी ने इस मामले में किसी के बेहोश होने की बात नहीं की है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Budget 2023: अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में बीजेपी सरकार पर की चोट, सीएम योगी पर जमकर कसा तंज