Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) के हाशमी डिग्री कॉलेज में हो रहे नेहरू युवा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने उमेश पाल हत्याकांड पर कहा कि 25 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक हत्यारे पकड़े नहीं गए और आप लोगों का ध्यान बांटने के लिए कहीं बुलडोजर भेज देंगे तो कहीं कुछ और करेंगे. कुंवर दानिश अली ने कहा कि अब नकाबपोश को बेनकाब करो या बेनकाब को नकाबपोश करो इससे क्या होने वाला है. 


अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि मेरे जैसा जनप्रतिनिधि तब खुश होगा जब ट्रायल होने के बाद उन लोगों को सजा दी जाए, अब कोई जनता किसी को मार दे पुलिस वाले किसी को मार दे इस तरीके से अराजकता फैलेगी उन अपराधियों को सजा-ए-मौत मिले.


बीजेपी पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि मैं तो यही चाहता हूं कि संसद सत्र चलना चाहिए, पहली बार इस देश में सरकार संसद नहीं चलाना चाहती. सरकार पार्लियामेंट नहीं चलाना चाहती, आज हम विपक्ष के लोग संसद चलने की मांग कर रहे थे. सरकार अडानी के घोटाले की वजह से संसद नहीं चलाना चाहती अडानी के घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कवायद चल रही हैं. 


सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि विपक्ष के किसी भी नेता पर आरोप लगते हैं और वह बीजेपी ज्वाइन कर लेता है तो भारतीय जनता वाशिंग पाउडर से बिल्कुल सफेद चिट्टा हो जाती है. सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि ईडी ने 5000 केसेस फाइल किए हैं लेकिन किस में क्या हो रहा है आप सब देख रहे हैं. यूपी के कृषि मंत्री पर दानिश अली ने कहा कि जब से बीजेपी आई है, तब से गन्ने का दाम कितना बड़ा है और लागत कितनी बड़ी है. यह आम लोगों से पूछ लीजिए किसी को बताने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें:-


Lok Sabha Elections: बीजेपी और बीएसपी के बाद अखिलेश यादव ने कांग्रेस से क्यों मोल ली रार? समझें सियासी मायने