UP News: दानिश अली को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, लोकसभा सांसद ने कहा- कितना डराओगे?
Danish Ali Threat: सासंद दानिश अली ने शिकायत में कहा गया है, "फोन पर मौजूद व्यक्ति ने पूछा कि क्या यह दानिश अली का दफ्तर है. अली के निजी सचिव ने जब इसकी पुष्टि की तो फोन करने वाले ने धमकियां दी."
Danish Ali News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली ने आरोप लगाया है कि उन्हें दिल्ली स्थित उनके दफ्तर में धमकी भरा फोन आया है. मंगलवार को सांसद के दफ्तर के लैंडलाइन पर धमकी भरी कॉल आई. इस संबंध में तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. आईएएनएस के पास मौजूद दानिश अली के दफ्तर की शिकायत में जिक्र किया गया है कि मंगलवार को रात 8 से 8.30 बजे के बीच कार्यालय के नंबर पर बार-बार कॉल आई. कॉल का जवाब दानिश अली के निजी सचिव ने दिया.
पुलिस शिकायत में कहा गया है, "फोन पर मौजूद व्यक्ति ने पूछा कि क्या यह दानिश अली का दफ्तर है. अली के निजी सचिव ने जब इसकी पुष्टि की तो फोन करने वाले ने धमकियां दी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हमने फोन करने वाले के नंबर का सत्यापन किया है." दानिश अली के निजी सचिव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है, "उसी नंबर से सांसद के निजी मोबाइल फोन पर कॉल आया था. लेकिन, उस समय सांसद एक बैठक में व्यस्त थे, इसलिए इसका जवाब नहीं दिया."
कितना डराओगे?
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) February 7, 2024
कल मेरे ऑफिस में फ़ोन कर किसी ने मुझे डराने धमकाने की कोशिश की और मुझे जान से मार देने की धमकी दी!
यह कैसी हताशा है?
भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला तो यह हरकत नहीं कर सकता। ऐसे असामाजिक तत्व बस इतना चाहते हैं कि मैं सच को सच ना कहूँ! यह थोड़ा मुश्किल है। pic.twitter.com/XCxiGtkBsx
सांसद दानिश अली ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, ''कितना डराओगे? कल किसी ने मेरे दफ्तर में फोन कर मुझे डराने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी! यह किस तरह की हताशा है? भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता. ऐसे असामाजिक तत्व बस यही चाहते हैं कि मैं सच न बोलूं! ये थोड़ा मुश्किल है.'' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.
लोकसभा सांसद दानिश अली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा "कल शाम मेरे मोबाइल पर कुछ कॉल आईं. मैंने उन कॉल्स को अटेंड नहीं किया क्योंकि मैं एक मीटिंग में था. तभी घर पर मेरे लैंडलाइन पर कुछ फोन कॉल्स आईं. कॉल करने वाला मौखिक रूप से मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और धमकी दी गई. मेरे पीए ने इसे रिकॉर्ड किया और हमें नंबर भी मिल गया क्योंकि वहां एक कॉलर आईडी थी. हमने दिल्ली पुलिस को फोन किया और एक टीम मेरे घर पहुंची. उनके पास एक शिकायत दर्ज की गई थी. शायद उनके द्वारा एक एफआईआर दर्ज की गई थी आज. मैं ऐसी धमकियों से नहीं डरूंगा. मैं जानता हूं कि ये मुझे चुप कराने की कोशिश है, लेकिन मैं नहीं डरूंगा."