Amroha Love Jihad: खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है. यहां एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. अमरोहा के जाकिर ने अपना नाम संदीप बताकर असम की रहने वाली एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर मंदिर में शादी भी रचा ली. इसके बाद जाकिर युवती के साथ मंदिर जाकर पूजा पाठ भी करता रहा. वह तीन साल तक युवती को देता रहा धोखा. अब अमरोहा पहुंचने पर युवती को जब अपने साथ हुए धोखे की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है.
नौकरी करने असम गया था जाकिर
जानकारी हो कि अमरोहा जनपद के देहात थाना क्षेत्र के गांव नाजरपुर खुर्द निवासी जाकिर तीन साल पहले नौकरी करने के लिए असम गया था. वह जनपद गुवाहाटी में स्क्रैप प्लेट बनाने का काम करता था. यहां जाकिर अपना धर्म छिपकर कर खुद को हिंदू धर्म का बताता था. उसने अपना नाम भी बदल कर संदीप रख लिया था.
युवती को फंसाया प्रेम जाल में
जाकिर ने गुवाहाटी जनपद के एक गांव की रहने वाली हिंदू युवती को अपना नाम संदीप बताते हुए प्रेम जाल में फंसा लिया और पटना स्थित एक मंदिर में जाकर शादी भी कर ली. इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. उनके तीन बच्चे भी हैं. आरोपी जाकिर पहले से शादीशुदा था, इसलिए वह युवती को असम में छोड़ कर अपने घर भाग आया. लेकिन, उसका पीछा करते हुए युवती भी अमरोहा पहुंच गई. यहां जब उसे ये पता चला कि संदीप मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखता है और उसका नाम जाकिर है. वह पहले से शादीशुदा भी है तो उसके होश उड़ गए.
पुलिस ने टरकाया तो बीजेपी नेता ने की मदद
पूरा मामला पता चलने के बाद पीड़ित युवती ने पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने मामला असम का बताते हुए युवती को टरका दिया. इसके बाद बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य पवनीत दिवाकर को युवती ने फोन के माध्यम से सूचना दी तो उन्होंने मदद करते हुए पीड़ित युवती को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर मुरादाबाद लाया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ आरोपी जाकर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण कराया. अब पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
अमरोहा थाने में दर्ज हुआ मामला
इस मामले में सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि थाना अमरोहा में एक महिला द्वारा आरोप लगाया गया है कि यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने दूसरे प्रदेश की रहने वाली है महिला से अपना धर्म और जाति छुपाकर शादी की है. महिला को उसके बारे में यहां आकर पता चला कि वो दूसरे धर्म का है. महिला के द्वारा तहरीर दी गई है. इसके तहत उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.