UP News: अमरोहा में शख्स ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, रोड एक्सीडेंट के क्लेम को लेकर था परेशान
Amroha News: अमरोहा के एसपी आदित्य ने बताया कि 21 जून 2022 को शख्स एक शादी कार्यक्रम से लौट रहा था, जिस कार में वह सवार था, उसका गांव फत्तेपुर में एक सड़क हादसा हो गया था.
Amroha Suicide News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में सड़क हादसे को लेकर क्लेम के मामले में फंसे किसान ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव निचला तरारा का है. अचानक उठाए गए आत्मघाती कदम से परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मृतक की जेब से चार पेज का एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस उसकी ओर से लगाए गए आरोप की जांच कर रही है.
सुसाइड नोट में मुकदमें से जुड़े पुलिसकर्मियों को उसने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. 38 साल के मदन का शव जंगल में लटका मिला. एक किसान के खेत में पेड़ पर फंदे से झूलता मिला. पुलिस ने पेड़ से शव को नीचे उतारा. तलाशी के बीच मृतक की जेब से चार पेज का एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात लिखते हुए कुछ पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही पुलिस पर भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
2022 में हुआ था एक्सीडेंट
अमरोहा एसपी ने बताया कि 21 जून 2022 को शख्स एक शादी कार्यक्रम से लौट रहा था, जिस कार में वह सवार था, उसका गांव फत्तेपुर में एक सड़क हादसा हो गया था. हादसे में फत्तेपुर निवासी कृपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले में कार चालक मदन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी. इसी मामले में बीते दिनों उसे 18 लाख 28 हजार रुपये क्लेम का नोटिस मिला था. कोर्ट में विचाराधीन इसी मुकदमें से मदन तनाव में था. परिवार में पत्नी और माता-पिता के अलावा चार बच्चे हैं.
आरोप की होगी जांच
इसी मामले में मदन तनाव में चल रहा था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया. पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और परिजनों की ओर सो मृतक के भाई घनश्याम सिंह ने आत्महत्या की तहरीर दी है. तहरीर के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप की जांच कराई जाएगी.
कई बार हुआ समझौते का प्रयास
सड़क हादसे के अलावा मृतक मदन के खिलाफ कोर्ट में एक क्लेम का वाद भी चल रहा था. दिसंबर 2022 से मई 2023 तक उसे तीन तल्बी नोटिस मिल चुके थे. इसे लेकर ही वह काफी समय से तनाव में था. इस बीच उसने कई बार समझौते का भी प्रयास किया लेकिन वादी पक्ष ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद से उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं चल रही थी. मृतक के भाई घनश्याम सिंह ने इसकी तस्दीक की है. बताया कि जब ये हादसा हुआ था तब मदन कार में सवार था लेकिन ड्राइविंग कोई और कर रहा था. मुकदमें में मदन को गलत फंसाया गया था.