UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जनपद में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) को लेकर कहा कि जिस यात्रा में भारत को तोड़ने वाले लोग शामिल हैं, वह यात्रा भारत को जोड़ने वाली कैसे हो सकती है? इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक इंटरव्यू को लेकर भी उनपर निशाना साधा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह इतिहास का ज्यादा अध्ययन नहीं करते हैं.


दरअसल, राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले मेरी दादी को भी गूंगी गुड़िया कहा जाता था जो आज आयरन लेडी के नाम से जानी जाती हैं. राहुल ने कहा कि राजनीति में एक-दूसरे को अलग-अलग नाम से बुलाना प्रचार अभियान का हिस्सा होता है. उधर, जितेंद्र सिंह ने अमरोहा में कहा, 'राहुल गांधी इतिहास ज्यादा नहीं पढ़ते. गूंगी गुड़िया कहने वाले उन्हीं की पार्टी के लोग थे. ये शायद वह भूल गए. कांग्रेस पार्टी का एक के बाद एक हर प्रदेश से सफाया होता जा रहा है. पहली बार हमें मोदी जी के नेतृत्व में पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण को डोर में बांधा है. पहले भी पीएम रहे, किसी की उत्तर में लोकप्रियता रही तो किसी की दक्षिण में रही, मोदी जी जहां भी जाते हैं सबको एक डोर में बाधते हैं.'


कानून-व्यवस्था पर जिलाधिकारी-एसपी से की बात


अमरोहा में दो दिवसीय दौरे का बुधवार को दूसरा दिन था. जितेंद्र सिंह का स्वागत यहां जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने किया. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद थे. जितेंद्र सिंह ने अमरोहा दौरे के दूसरे दिन बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद वह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिले और जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद जितेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


ये भी पढ़ें-


UP NEWS: निकाय चुनाव पर मंथन करने Mayawati ने बुलाई बड़ी बैठक, उम्मीदवारों के नाम का ऐलान संभव