UP Politics: मंत्री उपेंद्र तिवारी बोले- 350 सीटें जीतकर सत्ता में होगी वापसी, फिर बनेगी BJP की सरकार
UP Elections 2022: मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) ने कहा कि गठबंधन किसी का भी हो यूपी में बीजेपी सरकार बनेगी. बीजेपी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में 350 सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगी.
![UP Politics: मंत्री उपेंद्र तिवारी बोले- 350 सीटें जीतकर सत्ता में होगी वापसी, फिर बनेगी BJP की सरकार Amroha Minister upendra tiwari said BJP will form government again in uttar pradesh ann UP Politics: मंत्री उपेंद्र तिवारी बोले- 350 सीटें जीतकर सत्ता में होगी वापसी, फिर बनेगी BJP की सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/a555028ff8758ee922c25e62f3011fbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Minister Upendra Tiwari Amroha Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले में बीजेपी कार्यालय पहुंचे शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि जिस तरह से 2019 में ठग बंधन तैयार किया गया था लेकिन मोदी और योगी की जोड़ी ने प्रचंड जीत हासिल की थी. 2022 में भी 350 सीट लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने जा रही है क्योंकि जनता ने भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्य देखे हैं और सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ऐसी पार्टियों से गठबंधन कर रहे हैं जिन्हें कोई जानता भी नहीं.
प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने का दिया संदेश
बता दें कि, आज प्लास्टिक गंदगी मुक्त अभियान को संबोधित करने बीजेपी कार्यालय पहुंचे शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए खेलकूद शिक्षा राज्यमंत्री ने देश और प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया और कहा कि सफाई अभियान (Cleanliness Drive) हम सबका एकजुट होना जरूरी है.
घुसपैठिए बांग्लादेशियों का हिंदू नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाकर भेजते थे विदेश, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़
फिर सरकार बनाने जा रही है बीजेपी
मीडिया से बात करते हुए खेलकूद शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 350 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास को भूलकर सिर्फ मोदी और योगी के खिलाफ ऐसी पार्टियों से गठबंधन कर रहे हैं जिन्हें कोई जानता भी नहीं. इस ठग बंधन से कोई फायदा नहीं होने वाला है, जनता ने बीजेपी के विकास कार्य देखे हैं और फिर से बीजेपी सरकार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव और ओपी राजभर ने की साझा रैली, बोले- BJP का पत्ता साफ है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)