UP News: 'राम का मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा', अमरोहा सांसद दानिश अली ने मोदी सरकार को घेरा
UP Politics: यूपी के अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली ने संसद में राम मंदिर पर चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि वे लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहे हैं.
![UP News: 'राम का मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा', अमरोहा सांसद दानिश अली ने मोदी सरकार को घेरा Amroha MP Kunwar Danish Ali targets modi government on discussion on Ram mandir in Parliament UP News: 'राम का मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा', अमरोहा सांसद दानिश अली ने मोदी सरकार को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/f3d8272b863f49733bdf5b7e12162cf91707571442402487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: लोकसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन शनिवार (10 फरवरी) को राम मंदिर पर चर्चा रही. वहीं इस चर्चा के बाद उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली ने राम मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया दी. संसद में राम मंदिर पर चर्चा पर लोकसभा सांसद दानिश अली ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. अमरोहा सांसद ने मोदी सरकार को घेरते हुए तंज कसा और आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रही है.
संसद में राम मंदिर पर चर्चा पर लोकसभा सांसद दानिश अली कहते हैं, ''इस सरकार के पास पिछले 10 सालों में बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा की स्थिति पर बताने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वह लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहे हैं.'' राम मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम पर बन गया है, लेकिन कम से कम मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा तो रखो. आप कहीं मर्यादा नहीं दिखा रहे हैं.'' सांसद दानिश अली मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहते हैं कि आप पत्रकारों पर हमले कर रहे हैं. जो आपके खिलाफ बोलता है उसको धमकियां दे रहे हैं. सदन के अंदर गाली गलौज कर रहे हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम का केवल मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा. मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जो मर्यादा सिखाई, जो दुनिया को दिखाई, उसपर आपको चलना चाहिए.
#WATCH | Delhi: On discussion over Ram Temple in the parliament, Lok Sabha MP Danish Ali says, "This govt got nothing to tell on the condition of unemployment, inflation, economy and border security in the last 10 years and hence they are dividing people on religious grounds...… pic.twitter.com/qrmlVPKJse
— ANI (@ANI) February 10, 2024
जयंत चौधरी पर क्या बोले दानिश अली?
वहीं रालोद मुखिया जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, ''यह उनका निजी फैसला ही है लेकिन इससे किसान आंदोलन को दुख होता है.'' बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि रालोद मुखिया जयंत चौधर बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में जा सकते हैं. अब इस मामले को लेकर दानिश अली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला है. यह अटकलें मोदी सरकार द्वारा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा के एलान के बाद और तेज हो गई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)