UP News: लोकसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन शनिवार (10 फरवरी) को राम मंदिर पर चर्चा रही. वहीं इस चर्चा के बाद उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली ने राम मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया दी. संसद में राम मंदिर पर चर्चा पर लोकसभा सांसद दानिश अली ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. अमरोहा सांसद ने मोदी सरकार को घेरते हुए तंज कसा और आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रही है.
संसद में राम मंदिर पर चर्चा पर लोकसभा सांसद दानिश अली कहते हैं, ''इस सरकार के पास पिछले 10 सालों में बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा की स्थिति पर बताने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वह लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहे हैं.'' राम मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम पर बन गया है, लेकिन कम से कम मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा तो रखो. आप कहीं मर्यादा नहीं दिखा रहे हैं.'' सांसद दानिश अली मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहते हैं कि आप पत्रकारों पर हमले कर रहे हैं. जो आपके खिलाफ बोलता है उसको धमकियां दे रहे हैं. सदन के अंदर गाली गलौज कर रहे हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम का केवल मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा. मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जो मर्यादा सिखाई, जो दुनिया को दिखाई, उसपर आपको चलना चाहिए.
जयंत चौधरी पर क्या बोले दानिश अली?
वहीं रालोद मुखिया जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, ''यह उनका निजी फैसला ही है लेकिन इससे किसान आंदोलन को दुख होता है.'' बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि रालोद मुखिया जयंत चौधर बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में जा सकते हैं. अब इस मामले को लेकर दानिश अली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला है. यह अटकलें मोदी सरकार द्वारा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा के एलान के बाद और तेज हो गई हैं.