Amroha News: अमरोहा में चारा खाने के बाद 61 गायों की हुई मौत, 130 गायों की हालत बनी हुई है नाजुक
UP News: यूपी केअमरोहा में गौशाला में चारा खाने से अब तक 61 गायों की मौत हो चुकी है और लगभग 130 गाय जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.
![Amroha News: अमरोहा में चारा खाने के बाद 61 गायों की हुई मौत, 130 गायों की हालत बनी हुई है नाजुक Amroha News 61 cows died after eating fodder condition of 130 cows remains critical ANN Amroha News: अमरोहा में चारा खाने के बाद 61 गायों की हुई मौत, 130 गायों की हालत बनी हुई है नाजुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/09b1ac6e9330ab7547459821df0dfc9b1659680482_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की हसनपुर तहसील के साथलपुर गांव में एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनी गौशाला में चारा खाने से अब तक 61 गायों की मौत हो चुकी है और लगभग 130 गाय जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. बताया जा रहा है कि 300 बीघा चारागाह की जमीन होने के बावजूद भी चारा बाहर से खरीदा गया था. चारा खाने के बाद गायों की हालत बिगड़ने शुरू हो गई. अमरोहा जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी ने मौके पर जाकर मुआयना किया जिसको लेकर अमरोहा जिला अधिकारी ने अब तक 61 गायों की मौत की पुष्टि की है.
क्या है पूरा मामला?
इस पूरे मामले में सीएम योगी ने संज्ञान लिया है और पशुधन मंत्री अपर मुख्य सचिव को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं. मौके पर डीआईजी मुरादाबाद एसपी अमरोहा सहित पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी और गांव के ग्रामीण पहुंच चुके हैं इस मामले में मीडिया को गौशाला में जाने पर पाबंदी लगा दी है. रात के अंधेरे में ही जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर गायों को दबाने का कार्य किया गया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन जिस तरह से प्रशासन ने गौशाला में मीडिया की एंट्री बैन की है, इससे यह कहना बेमानी नहीं होगा कि गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में डीएम बीके त्रिपाठी ने कहा कि जहां से गायों के लिए चारा आया था उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और VDO को निलंबित कर दिया गया है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की
एडीजी बरेली जोन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गायों को चारा देने वाले आरोपी ताहिर की गिरफ्तारी के लिए पांच-पांच टीमें गठित की है. गौशाला पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद है क्योंकि अब तक 61 गायों की मौत हो चुकी है. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि गौशाला संचालक की ओर से तहरीर मिली है जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया है और पिछले 2 दिनों से जो लोग इस गौशाला में आ रहे थे ऐसे 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ेंं:-
Anupriya Patel Party: 2024 चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग ने किया ये फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)