Amroha Cow Deaths: अमरोहा में 61 गायों की मौत के बाद पशुधन मंत्री बोले- जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
UP News: अमरोहा में गायों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमरोहा पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जब जांच रिपोर्ट आयेगी तो उसके हिसाब से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Amroha News: अमरोहा के गांव साथलपुर में बीते गुरुवार को हुई गायों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमरोहा पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने गौशाला का निरीक्षण किया जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर रजनीश दुबे की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है. जिसमें पशुधन विभाग के डायरेक्टर और कमिश्नर दोनों शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब जांच रिपोर्ट आयेगी तो उसके हिसाब से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 61 गायों की मौत हुई है और बाकी जो गाय हैं लगभग स्वस्थ हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अमरोहा के तहसील हसनपुर क्षेत्र के गांव साथलपुर में बनी गौशाला में गुरुवार को चारा खाने के बाद गायों की मौत होने लगी, जिसके बाद प्रशासन को जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया और अमरोहा के अलावा मंडल भर का प्रशासनिक अमला गौशाला जा पहुंचा ओर गायों की मौत पर बयानबाजी के सिलसिले में गायों की मौतों का आंकड़ा लगातार बदलता रहा. गुरुवार रात से अब तक हर कोई अपने अपने पेश करता रहा हालांकि अभी तक यह कहना बेमानी लग रहा है कि हकीकत में कितनी मौत हुई होंगी लेकिन जिस तरह से मीडिया की एंट्री बैन की गई थी उससे यह कहना बिल्कुल भी बेमानी नहीं है कि गायों की मौत का आंकड़ा 100 के पार हुआ होगा.
अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया गया
इस संवेदनशील मामले में मुख्यमंत्री का संज्ञान लेने के बाद डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच के लिये आई और अमरोहा के पुलिस अधीक्षक और डीएम विकी त्रिपाठी के अलावा मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने खुद इस पूरे मामले में रात से निगाह बनाए रखी और लगातार दौरा किया. सस्पेक्टेड लोगों से पूछताछ के साथ-साथ 9 लोगो को हिरासत में लिया है और खेत से पशुओं के लिए चारा आया था उसके मालिक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें:-
Amroha News: अमरोहा में चारा खाने के बाद 61 गायों की हुई मौत, 130 गायों की हालत बनी हुई है नाजुक
Anupriya Patel Party: 2024 चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग ने किया ये फैसला