Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के नेता इमरान मसूद (Imran Masood) नगर पालिका टाउन हॉल (Town Hall) में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, जहां उन्होंने उपचुनाव में बीएसपी के प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने के सवाल पर चुप्पी साध ली और इसके अलावा पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) पर भी निशाना साधा. इसी के साथ बसपा नेता इमरान मसूद ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी हमला बोला और आजम खान (Azam Khan) को लेकर कहा कि आजम खान का आज जो हाल है वह सिर्फ समाजवादी की देन है.


पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर साधा निशाना 
बता दें कि अमरोहा नगर के टाउन हॉल (Town Hall) में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे और बसपा नेता इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नगर पालिका चुनाव (UP Nikay Chunav 2022) में एकजुट होकर बीएसपी (BSP) के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें. इसी के साथ बसपा नेता इमरान मसूद ने उपचुनाव में बीएसपी के प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने के सवाल पर चुप्पी साध ली. 


आजम खान को लेकर ये कहा 
इसके अलावा इमरान मसूद ने पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर भी निशाना साधा और कहा कि आज जो कुछ नसीमुद्दीन सिद्दीकी है, वह मायावती (Mayawati) जी की देन है. सपा नेता आजम खान को लेकर उन्होंने कहा कि इनकी बर्बादी में सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी का हाथ है, क्योंकि उन्होंने मुसीबत के वक्त आजम खान का साथ नहीं दिया. साथ ही बसपा नेता ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका चुनाव में एकजुट होकर बीएसपी के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनाव लड़ाना मजबूरी! इन वजहों से बढ़ी हुई है अखिलेश की टेंशन