Amroha: अधिकारियों पर भड़के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, कहा- अगर आगे से शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा
UP News: यूपी के अमरोहा में समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के नेताओं की शिकायत के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर अधिकारियों की आगे से कोई शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा.

Amroha News: कैबिनेट धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) बुधवार को अमरोहा पहुंचे. जिसके बाद समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के नेताओं ने प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से अधिकारियों की शिकायत करते हुए कहा कि हमें सम्मान नहीं मिलता और अधिकारी फोन भी नहीं उठाते है. इसी दौरान प्रभारी मंत्री भड़क उठे और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इसी के साथ कहा कि अगर आगे से कोई शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सरकार की नीतियों का लाभ आम जनता को मिले. अमरोहा जिला सूखे की चपेट में है. उन्होंने कहा कि लम्पी बीमारी के चलते पशुओं के बाजार मेला पर रोक लगा दी गई है. इसी के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पशुओं का टीकाकरण कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम बच्चों को मदरसों में प्रथम श्रेणी का नागरिक बनाने का काम हो रहा है. बच्चें उर्दू-फ़ारसी पढ़े. हमें कोई आपत्ति नहीं है, सब विषय पढ़ने का काम किया जा रहा है.
किसानों को लेकर ये कहा
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि मदरसों में बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें देने का काम किया जा रहा है. अब इन्हे देश से जोड़ने के लिए वन्देमातरम-राष्ट्र गान भी हो रहा है. त्यागी से सपा के प्रतिनधि मंडल मिलने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति को साधने के लिए यह सब किया जा रहा है. इसी के साथ किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए बिजली का काम कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार में किसा भी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

