Amroha News: अमरोहा (Amroha) के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव करनखाल के ग्रामीणों ने अपनी फसल बर्बाद होने के चलते आवारा पशुओं को सरकारी स्कूल में बंद कर दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों से पशुओं को ले जाने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने पशुओं को मुक्त कराते हुए 16 किसानों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है. 


इसको लेकर राजनीति गरमा गई है और कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल किसानों से गांव में मिला. उन्हें भरोसा दिलाया कि मुकदमे वापस कराएंगे, लेकिन अधिकारियों ने कांग्रेस के नेताओं की एक न सुनी जिसको लेकर कांग्रेस नेता लामबंद हो गए. ग्रामीण कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए और अपनी मांग को मनाने को लेकर अड़े हुए हैं. 


'कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कही ये बात'
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने कहा कि बीजेपी गाय को पहले मां कहते थी, अब आवारा पशु कहते ही, जो अपनी मां की इज्जत नहीं कर सकता वो किसकी इज्जत करेगा. जनता सब समझती है. ये लोग गौशाला में मिलने वाला पैसा खा गए हैं. अगर मुकदमे वापस नहीं होते हैं, तो कांग्रेस पार्टी 21 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगी. 


कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने कहा कि बीजेपी सांसद बृजभूषण की छवि को सब जानते है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता शादी तो करते नहीं हैं बल्कि दूसरों की बेटियों पर नजर रखते हैं. लड़कियां अगर किसी और पर आरोप लगा देती तो पूरे गांव में अब तक बुलडोजर घूम गया होता. अब तक उस आदमी को मुर्गा बनाकर चार डंडे नही लगाए गए. बीजेपी की हवाबाजी नहीं चलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से देश जुड़ रहा है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सपा, BSP, RJD, JDU के फैसले से मिला संकेत! क्या BJP के खिलाफ विपक्षी एकता केवल दिखावा?