Amroha News: अमरोहा में दारोगा ने कहासुनी के बाद महिला सिपाही के पति को जमकर पीटा, फिर...
UP News: अमरोहा में दारोगा पर वर्दी का रौब इतना चढ़ा कि उसने पहले महिला सिपाही के पति को भद्दी भद्दी गालियां दी और इसके बाद लगातार थप्पड़ जड़ता गया. इसके बाद दरोगा पर ये कार्रवाई की गई है.
![Amroha News: अमरोहा में दारोगा ने कहासुनी के बाद महिला सिपाही के पति को जमकर पीटा, फिर... Amroha news Constable beat up the woman constable husband after an altercation ANN Amroha News: अमरोहा में दारोगा ने कहासुनी के बाद महिला सिपाही के पति को जमकर पीटा, फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/10b9e63c3eee3a28fe7c64a81c02f7e21664194268494448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amroha News: अमरोहा (Amroha) में गालीबाज दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दारोगा कृपाल सिंह महिला सिपाही के पति को जमकर गाली देते हुए पीटता दिखाई दे रहा है. दारोगा को वर्दी का रौब इतना चढ़ा कि महिला सिपाही के पति को स्टाफ का हवाला देने के बाद भी दारोगा कृपाल सिंह जमकर लगातार थप्पड़ जड़ता रहा और भद्दी भद्दी गालियां देता रहा. गालीबाज दारोगा का वीडियो स्थानीय दुकानदारों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला अमरोहा के अतरासी चौराहा का है जहां दरोगा थाना नोगावा सादात में तैनात है. अमरोहा में किसी काम से रविवार को आ रहा दरोगा कृपाल सिंह एक ठेले पर खड़ा हो गया. वहां पर महिला सिपाही का पति ठेले पर खड़ा था किसी बात को लेकर उन दोनों में कहासुनी हो गई. महिला सिपाही के पति ने 112 पुलिस को सूचना दे दी लेकिन वर्दी के रौब गालीबाज दरोगा कृपाल सिंह ने पुलिस कर्मियों के सामने ही गाली देते हुए थप्पड़ बरसा दिए और महिला सिपाही के पीड़ित पति को थाने पहुंचा दिया. जिसके बाद गालीबाज दरोगा की करतूत मोबाइल में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें:- आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी
सोशल मीडिया पर वाीडियो वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरोपी दरोगा को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की है. अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो वीडियो मीडिया में आया है, उसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने इसमें जांच की है और जांच करके इसमें विभागीय कार्रवाई कर दी गई है और आगे की कार्रवाई इसमें प्रचलित है.
यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार इस वजह से हुआ बंद, अब मोबाइल अंदर ले जाने की भी इजाजत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)