Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में शुक्रवार रात धमाका होने से इलाके में दहशत फैल गई. धमाके में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाका इतना जबरदस्त था कि गोदाम टीन सेट उड़कर पेड़ों पर जा पहुंचा तो उधर धमाके से बने गोदाम की दीवारें मलबे में तब्दील हो गई. वहीं  फैक्ट्री संचालक मौके से फरार है


उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार की रात में अचानक भयंकर धमाका हो गया, जिसमें फैक्ट्री में मौजूद हादसे में घायल दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री संचालक मौके से फरार है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह  पटाखा फैक्ट्री अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पास स्थित है. पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका होने से फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए. धमाका इतना भयानक था कि छत के साथ-साथ दीवार की भी धज्जियां उड़ गईं. टीन सेट उड़कर पेड़ों पर पहुंच गया इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में फैक्ट्री मालिक का बेटा और एक कर्मचारी है. अस्पताल में इन दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोग अभी भी गायब हैं. इसकी भी पुलिस तफ्तीश कर रही है. फिलहाल, पुलिस इस पटाखा भंडारण का लाइसेंस होने की बात कह रही है. हालांकि, इस घटना की सूचना मिलते ही बारिश से दीवार गिरने की बात कर रही है.


दो लोगों की हालत गंभीर


वहीं दूसरी ओर सीओ गजरौला अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गजरौला क्षेत्र अंतर्गत गांव अल्लीपुर में पटाखा विक्रय और भंडारण का लाइसेंस प्राप्त है जिसका गोदाम गांव अल्लीपुर के बाहरी क्षेत्र में बना हुआ है. ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गोदाम की दीवारें टूट गई हैं, सामान क्षत विक्षत पड़ा हुआ है. मौके पर एसडीएम ने स्थानीय पुलिस साथ पहुंचकर निरीक्षण किया. जिसके बाद यह तथ्य सामने आया कि तेज बारिश और तूफान आया है उसमें पटाखा गोदाम की दीवार गिर पड़ी हैं. उसमें सोए हुए दो लेबर सामान्य रूप से घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:-


अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 5 दिन बाद मिला पीड़िता का शव, पिता और भाई ने की शिनाख्त


UP Politics: क्या अवैध कब्जे पर बना है अयोध्या में सीएम योगी का मंदिर? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा