Amroha Crime News: तांत्रिक के कहने पर कर दी 2 साल के मासूम की हत्या, पुलिस ने आरोपी चाची को किया गिरफ्तार
UP News: यूपी के अमरोहा में 2 वर्षीय मासूम की हत्या उसी की चाची ने तांत्रिक के कहने पर की थी.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चाची समेत तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroh के मलकपुर गांव में 2 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा हो गया है. जिसमें बताया जा रहा है की मासूम की हत्या उसी की चाची ने तांत्रिक के कहने पर की थी. आरोपी चाची प्रेमवती ने बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके 3 बच्चे हुए थे लेकिन वह सभी मर गये थे. आरोपी प्रेमवती अमरोहा के रहने वाले तांत्रिक नसीम से मिली. तांत्रिक ने तंत्र क्रिया में महिला को फंसा लिया और महिला ने तांत्रिक के कहने में आकर पहले बकरे की कलेजी पूरे शरीर पर लगाने के लिए कहा और फिर उसी बकरे की कलेजी को ले जाकर गंगा में बहाने के लिए कहा.
क्या है पूरा मामला?
इसी के साथ तांत्रिक से महिला ने आकर जब पूरी बात बताई तो तांत्रिक ने कहा कि आपको एक बच्चे की बलि देनी होगी. तभी आपके बच्चे जी पाएंगे, आरोपी महिला प्रेमवती ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपने पति के सगे भाई के 2 वर्षीय बेटे यश कुमार को घर से उठाकर पहले गला दबाकर हत्या की और फिर गंगा किनारे ले जाकर आरोपी प्रेमवती ने छोटे-छोटे टुकड़े कर गंगा किनारे बहा दिया. तंत्र क्रिया के चलते हवन भी किया गया, जिसका खुलासा अमरोहा पुलिस ने किया है. पुलिस ने तांत्रिक के काले चिट्ठे का राज खोल कर दोनों को जेल भेज दिया है.
पुलिस ने तांत्रिक और महिला को किया गिरफ्तार
वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि दो साल का बच्चा गायब हुआ था, जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी. उसके बाद जब बच्चे की तलाश की गई तो पुलिस को सूचना मिली कि बच्चे का पैर वहीं गांव में मिला है. पुलिस जब विवेचना में लगी तो पूछताछ में ये पता चला कि घर की ही महिला जो बच्चे की चाची लगेंगी, उसके द्वारा बच्चे को नसीम अली के साथ मिलकर तांत्रिक विद्या के साथ में बच्चे की हत्या की गई, पहले बच्चे को घर पर मारा गया फिर उसके बाद खेत में उसका पैर काटने के बाद तांत्रिक विद्या की गई क्योंकि महिला के पहले तीन बच्चे जीवित नहीं बच पाए थे, इसलिए तांत्रिक के कहने पर इस बच्चे की हत्या की गई.
ये भी पढ़ें:-
Mau: पति को सता रहा पत्नी का खौफ, 100 फीट ऊंचे पेड़ को बना लिया आसरा, अब महिलाओं को हुई ये समस्या
Free Ration: यूपी में योगी सरकार अब नहीं देगी मुफ्त राशन, लोगों को चुकाने होंगे इतने रुपए