Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की मौजूदगी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को दंगा कंट्रोल करने का अभ्यास कराया गया जिसमें पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टियर गैस, हैंड ग्रेनेड जैसे हथियारों को चलाने की जानकारी भी दी गई, इससे दंगाइयों से निपटने के लिए उन्हें विशेष अभ्यास कराया गया.


दंगा कंट्रोल करने के लिए दी गई ये खास ट्रेनिंग 


बता दें कि अमरोहा पुलिस लाइन में त्योहारों को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही है. पुलिस लाइन में एसपी विनीत जायसवाल और क्षेत्रीय अधिकारियों ने सभी थानाध्यक्षों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का रिहर्सल कराया. दंगा नियंत्रण रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करने और , आंसू गैस के गोले छोड़ने को लेकर जानकारी दी गई. इसी दौरान पुलिसकर्मियों से आंसू गैस के गोले छुड़वाए भी गए. एंटी राइट गन और प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन की कार्यवाही किए जाने को लेकर भी जानकारी दी गई.


Uttarakhand: अधिकारियों को पहाड़ी इलाकों में तैनात कर मंत्री गणेश जोशी बोले- पहाड़ के अंतिम छोर तक पहुंचनी चाहिए विकास की लहर


एसपी ने पथराव के दौरान पत्थरबाजों से निपटने और पत्थरबाजों के बीच में फंसे हुए लोगों को निकालने को लेकर जानकारी दी और कहा कि ऐसी स्थिति में बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट लगाए हुए पुलिसकर्मियों को आगे आना होता है. पत्थरबाजों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए बीच में फंसे हुए लोगों को कवर करते हुए निकालने की पहली कोशिश करें उन्होंने कहा कि पुलिस मैन का ड्यूटी क्षेत्र एक तरह से युद्ध का मैदान होता है यहां पुलिसकर्मियों को हथियार के साथ भीड़ पर काबू पाने और साथ ही खुद के बचाव के लिए उपकरण लैस होना जरूरी है


माहौल करने वालों पर होगी कार्रवाई


विनीत जायसवाल पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए अमरोहा पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया है, जिसमें सभी प्रकार के जो दंगा नियंत्रण उपकरण हैं उनका डिमॉन्सेटशन किया गया है और उनको चलाने का अभ्यास किया गया है. किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु जो भी आवश्यक दिशा निर्देश हैं उन सभी चीजों का अभ्यास किया गया है, इसके अतिरिक्त सभी पुलिस बलों द्वारा लगातार भीड़भाड़ वाले इलाकों में और संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च और फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. ताकि सभी प्रकार के अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए. साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम नजर बनाए हुए हैं किसी भी माहौल खराब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


Rudrapur Crime: रुद्रपुर में मां ने नवजात बच्ची को उतारा मौत के घाट, बाद में खुद पेड़ से लटक कर दी जान