उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रजब पुर नेशनल हाईवे 9 के किनारे आशीर्वाद पथ यात्रा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का कार्यकर्ताओं ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. जयंत चौधरी ने इस दौरान बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत पर निशाना साधा और कहा कि, किसानों को आतंकवादी कहने वाली अभिनेत्री बाबा के बगल में बैठी और उसे उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया गया. किसानों को आतंकवादी कहने वाली अभिनेत्री को उसका इनाम बाबा ने आराम से दे दिया. 


जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा


दरअसल, अमरोहा के रजबपुर नेशनल हाईवे 9 के किनारे आशीर्वाद पथ यात्रा को संबोधित करने पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, भाजपाइयों ने किसानों को भेड़िया व खालिस्तानी कहा और अब एक दूसरे राज्य की एक्टर को इनाम दिया जा रहा है. किसान के हत्यारों पर यूपीए की धारा लगाई जाए. गरीब आदमी पर यह सरकार में बैठे यूएपीए लगा देते हैं लेकिन लखीमपुर में हुई घटना को आतंकवादी हमला बताया. मामले में यूएपीए की धारा लगती है तो फिर सरकार का कोई भी नुमाइंदा बच नहीं पाएगा.


अमित शाह पर लगाया ये आरोप


रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इशारों ही इशारों में समाजवादी के साथ गठबंधन कर 2022 में सरकार बनाने के संकेत दिये. उन्होंने कहा कि, रालोद की सरकार बनी तो लखीमपुर में हुई घटना में किसानों को शहीद का दर्जा मिलेगा. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि, गृह मंत्री अमित शाह ने लखीमपुर के सांसद व गृह राज्य मंत्री को बुलाया जरूर था लेकिन उसकी पीठ थपथपा कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें.


केंद्र सरकार ने यूटी कैडर के IAS अधिकारी का जम्मू-कश्मीर में किया तबादला, अब तेज हुई ये चर्चा


Drugs Case: NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की शिकायत, कब्रिस्तान तक में भी पुलिस ने मेरी निगरानी की