Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) के थाना हसनपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई व्यापारी की हत्या का अमरोहा पुलिस ने खुलासा किया है. व्यापारी की हत्या का आरोपी व्यापारी की दुकान पर ही काम करता था. उसी के बीच व्यापारी के नौकर की मां से अवैध संबंध हो गए थे, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी फारुख और शोएब ने दोस्तों के साथ मिलकर व्यापारी को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र का है, जहां पर नौकर ने मां से अवैध संबंधों के शक में धारदार हथियार से दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या कर दी और शव को दुकान में छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आदित्य ने 5 टीमों का गठन करने के बाद आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शोएब की मां का अक्सर व्यापारी के पास आना जाना होता था.
नौकर ने व्यापारी को कई बार इस मामले में समझाया भी था. पुलिस ने दो आरोपियों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर एक और युवक को गिरफ्तार कर अमरोहा पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा और धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि थाना हसनपुर में 24 नवंबर को एक दुकानदार की हत्या की गई थी. इस मामले में एसओजी की टीम सहित पांच टीमें गठित की गई थी. इसी दौरान पुलिस और एसओजी की टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक को आता देख उसे रोकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था.
जवाबी कार्रवाई में हत्या के आरोपी के भी पैर में गोली लगी थी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी शोएब और फारुख दोनों बचपन से एक साथ रहते हैं. उनकी मां के दुकानदार राजेंद्र से अवैध संबंध थे, उसी को लेकर इन्होंने हत्या की थी. एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, दूसरे को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-