Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के रुखालू गांव में बारात चढ़त के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में बारात देख रहा टीचर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल टीचर  को इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया है और हर्ष फायरिंग कर रहे युवक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल टीचर की हालत नाजुक बताई जा रही है


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पूरा मामला अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के रुखालू गांव का है जहां डीजे पर डांस कर रहे युवक ने अचानक हर्ष फायरिंग कर दी. बारात देख रहे टीचर को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शादी की खुशियां टीचर के गोली लगने से मातम में बदल गई. भीड़ ने हर्ष फायरिंग कर रहे युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.


आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डीजे पर डांस कर रहे युवक का हर्ष फायरिंग करते समय टीचर ने विरोध भी किया था. इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडे का कहना है कि हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से एक युवक के पैर में गोली लगी थी. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घायल युवक के पिता की तहरीर के बाद गांव के ही लड़के के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Shravasti News: नगरीय क्षेत्र में अगर आपका भी है ईंट उद्योग तो हो जाएं सावधान, मानक पूरा न होने पर होगी कार्रवाई


Pratapgarh Crime: खेत में युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी