Amroha News: अमरोहा में राशन डीलर के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें- क्या है मामला
UP News: यूपी के अमरोहा में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण एक दूसरे को जमकर बेल्टों से पीट रहे हैं और राशन डीलर के साथ मारपीट की जा रही है.
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण एक दूसरे को जमकर बेल्टों से पीट रहे हैं. वीडियो हसनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव उझारी का बताया जा रहा है. राशन डीलर की शिकायत की जांच करने पहुंची पूर्ति विभाग की टीम के सामने ही जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने राशन डीलर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली के गांव उझारी के राशन डीलर रईस अहमद अंसारी पर ग्रामीणों को कम राशन देने या बिल्कुल राशन ना देने की शिकायत पर जांच करने के लिए पूर्ति विभाग की टीम एसडीएम हसनपुर के निर्देश पर पहुंची थी. आरोप है कि यहां रईस अहमद अंसारी पक्ष के लोगों ने शिकायत कर्ताओं के साथ मारपीट की. यह सब पूर्ति विभाग की टीम की मौजूदगी में हुआ. उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है,
पुलिस मामले की जांच कर रही
इस मामले में सी ओ हसनपुर ने बताया कि पूर्ति विभाग की टीम की जांच के बाद कुछ लोगों के द्वारा राशन डीलर के साथ मारपीट की गई है इस संबंध में डीलर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने राशन डीलर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.राशन डीलर की शिकायत की जांच करने पहुंची पूर्ति विभाग की टीम के सामने ही जमकर मारपीट हुई.
ये भी पढ़ें:-
UP News: आजमगढ़ में जीत के बाद अब CM योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, दी ये प्रतिक्रिया