Amroha News:  अमरोहा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, अमरोहा जिले के हसनपुर में आवारा कुत्तों ने एक 40 साल की महिला की नोंच-नोंच कर हत्या कर दी. यह हादसा उस दौरान हुआ जब वह पड़ोसी के घर से चारा इकठ्ठा कर वापस घर लौट रही थी. महिला के साथ उसकी एक दोस्त भी थी जो पेड़ पर चढ़ने में कामयाब रही और बच गई.


कैसे हुआ हादसा?
यह मामला अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के दीपपुर गांव का है जब बुधवार शाम को आवारा कुत्तों ने 40 साल की राजवती को उस समय नौंचा जब वह पड़ोसी के घर से चारा इकट्ठा कर अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान  राजवती के साथ उसकी दोस्त रामेश्वरी भी थी. जिसके बाद कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया. उनमें से रामेश्वरी एक पेड़ पर चढ़ने में कामयाब रही, लेकिन उसकी दोस्त राजवती ऐसा नहीं कर पाई और कुत्तों का शिकार हो गई.


अब तक कुत्तों ने चार लोगों की ली जान
रामेश्वरी ने बताया कि मैं मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन आसपास कोई नहीं था. जब तक ग्रामीण उन्हें बचाने पहुंचे तब तक उसकी दोस्त की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ धरना दिया. उन्होंने दावा किया कि आवारा कुत्तों के झुंड ने अब तक दो बच्चों सहित चार लोगों की जान ले ली है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि वन अधिकारियों ने कुछ कुत्तों को पकड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया ता. इसी के साथ वन रेंजर शीशपाल सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कुत्तों को पकड़ने के लिए जाल और कुछ पिंजरे लगाए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें:-


Ayodhya News: वैदिक पद्धति और आधुनिक तकनीक से बसाई जा रही है नई अयोध्या, लगभग 1200 एकड़ जमीन पर बनकर होगी तैयार


Uttarakhand News: पूर्व सीएम हरीश रावत के एक ट्वीट ने सहकारिता मंत्री की बढ़ाई टेंशन, धरने पर बैठने की दी चेतावनी