Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा ( Amroha)में चौकीदार का शव चारपाई पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद परिवार के लोगों ने मालिक पर  हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. हत्या की सूचना पर दो थानों की पुलिस और सीओ सिटी मौके पर मौजूद हैं और कार्रवाई करने में जुटी हुई है. मृतक चौकीदार के बेटे आशीष ने कहा कि उनको कई बार जान से मारने की धमकियां भी दी गई थी. 


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला अमरोहा (Amroha) के देहात थाना क्षेत्र के कांठ रोड का है. जहां श्री राम धर्म कांटे पर चौकीदार चिद्द सिंह का शव चौकीदारी करते वक्त ही चारपाई पर पड़ा मिला. सुबह जब देखा तो शव चारपाई पर पड़ा था, चौकीदार की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप मालिक पर लगाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अमरोहा नगर और अमरोहा देहात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची,


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना पर सीओ सिटी विजय राणा (Vijay Rana) भी मौके पर पहुंचे, वहीं मृतक चौकीदार के बेटे आशीष ने कहा कि उनको कई बार जान से मारने की धमकियां भी दी गई थी. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है. वहीं सारे मामले में सीओ सिटी विजय राणा ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और जो भी तहरीर परिजनों की तरफ से प्राप्त होगी उसी के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.


ये भी पढ़ें:-


Shamli News: बहन को अश्लील मैसेज भेजने पर उठाया ये खौफनाक कदम, आरोपी बोले- कोई पछतावा नहीं, दोनों गिरफ्तार


Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ी भक्तों की भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, PAC, RAF, ATS तैनात