Mohan Bhagwat In UP: राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थित अमरोहा (Amroha News) पहुंचे. उन्होंने चोटीपुरा में स्थित श्रीमद्दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय के समारोह में शिरकत की. छात्राओं ने उनसे कई सवाल पूछे. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश और धर्म एक ही है. जबसे दुनिया बनी है, तब से सनातन धर्म चलता आ रहा है. संपूर्ण सृष्टि का बनने, चलने और विलीन होने का जो नियम है, जिस अनुशासन में दुनिया आगे बढ़ती है, इतनी विविधताओं को साथ लेकर चलती है.


संघ प्रमुख ने कहा कि उस नियम को धर्म कहते हैं. धर्म के आधार अनेक रास्ते बनते हैं. धर्म का लक्ष्य सत्य को पाना है. कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने वालों को इस तरह के विद्यालय में पहुंचकर व्यवस्था को समझना चाहिए.


संघ प्रमुख से मिलने पहुंचे अधिकारी
संघ प्रमुख मोहन भागवत से छात्रों के द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया. एक छात्रा ने पूछा आपका नाम भगवान के नाम पर है मोहन और भागवत इस इस पर संघ प्रमुख ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि नाम मेरे माता-पिता ने रखा था. दूसरी छात्रा ने कहा आप संघ के प्रमुख हैं आप प्रधानमंत्री क्यों नहीं बने इस पर मोहन भागवत में कहा की संघ मिलकर प्रधानमंत्री बनाने का फैसला लेता है.


अवधेश प्रसाद को संसद में अखिलेश यादव ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सपा ने किया ऐलान


इससे पहले मंगलवार दिन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत अमरोहा पहुंचे. श्री मद कन्या गुरुकुल चोटीपूरा महा विद्द्यालय के कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बैंड बाजे की मधुर ध्वनि व वैदिक मंत्रोचार के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. इस अवसर पर अधिकारी भी उनसे मिलने पहुंचे. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार, अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, और पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह भी पहुंचे.