UP Election 2022: अमरोहा में Yogi Adityanath ने इन मुद्दों पर मांगा वोट, जानें- सरकार के कौन से काम को बताया सबसे खास?
UP Assembly Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा गुंडों के खिलाफ बुलडोजर चला है और उन्हें जान की भीख मांगते आपने देखा होगा. व्यापारी वर्ग सुरक्षित है, प्रदेश आगे बढ़ रहा है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नोगावा विधानसभा (Nogawa assembly) से, बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल (Devendra Nagpal) और जिले के चारों प्रत्याशियों के पक्ष में मत की अपील की. सीएम ने कहा, आज बहन बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. 2012 से लेकर 2017 तक गुंडागर्दी भी आपने देखी है. मुख्यमंत्री ने कहा गुंडों के खिलाफ बुलडोजर चला है और उन्हें जान की भीख मांगते आपने देखा होगा.
गुंडों के खिलाफ कार्रवाई हुई-सीएम
सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल के लिए वोट की अपील की और कहा कि आज ये चुनाव दुनिया की निगाहों में है. उन्होंने कांवड़ यात्रा , बेटियो की सुरक्षा का हवाला दिया और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. सीएम ने कहा, कहा आज व्यापारी वर्ग सुरक्षित है और प्रदेश आगे बढ़ रहा है. आज प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं. आपने पांच साल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार देखी है और बीजेपी की भी देखी है.
हमनें माफियाओं पर बुलडोजर चलाया-सीएम
सीएम ने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर आकर चली गई और अधिकतर लोग वैक्सीन भी लगवा चुके हैं. हमनें डबल डोज वैक्सीन और राशन सबको उपलब्ध कराया. उन्होंने पीएम आवास योजना का हवाला दिया. बताया कि गन्ने का भुगतान समय पर हो रहा है. माफियाओं पर चलने वाले बुल्डोजर का भी जिक्र किया. 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर की फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की.
चारों सीटें जिताने की अपील की
सीएम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान को भी याद किया और बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सबके सामने अवसर है जिसको हमें भुनाना है. उन्होंने बीजेपी के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसबार जनपद की चारों सीटें बीजेपी को दीजिए क्योंकि हम विकास, सुरक्षा सब करेंगे.
ये भी पढ़ें: