Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नॉन वेज खाना लाने के आरोप में छात्र का नाम काटने और उसे स्टोर रूम में बंद करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर अब सियासत भी तेज़ हो गई है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने आरोपी प्रिंसिपल पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. 


दरअसल पिछले दिनों अमरोहा में एक स्कूल में ये मामला सामने आया था, जहां नॉन वेज खाना लाने से नाराज स्कूल टीचर ने बच्चे को स्टोर रूम में बंद कर दिया. इसके बाद बच्चे का स्कूल से नाम भी काट दिया गया. बच्चे की माँ ने बताया कि गुरुवार को जब वो इस मामले की शिकायत करने पहुंची तो प्रिंसिपल ने उसके साथ अभद्रता की. प्रिंसिपल ने बच्चे की मां से कहा- आपका बेटा आतंकवादी है.   


जानें- क्या है पूरा मामला?
खबर के मुताबिक अमरोहा जोया रोड पर एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने 5 वर्षीय छात्र पर स्कूल में नॉनवेज लाने का आरोप लगाते हुए उसका नाम काट दिया. प्रिंसिपल ने बच्चे को आतंकवादी, हिंदू बच्चों को मांस खिलाने और मंदिर तोड़ने का भी आरोप लगाया है. छात्र की मां और प्रिंसिपल के बीच इसी बात को लेकर जमकर नोंक झोक हुई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वयारल हो रहा है जिसे पीड़ित बच्चे की मां ने ही वायरल किया है. 


इस वीडियो में प्रिंसिपल कह रहा है कि आपका बच्चा स्कूल में नॉनवेज खाना लेकर आता है और स्कूल में मंदिर को तोड़ता है. इसी बात से नाराज होकर प्रिंसिपल ने बच्चे का नाम काट दिया. माँ ने जब स्कूल प्रिंसिपल से जब जानकारी करनी चाही तो प्रिंसिपल ने बच्चे पर कई गंभीर आरोप लगा दिए. 


इस घटना को लेकर अमरोहा की मुस्लिम कमेटी ने एक मीटिंग कर एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान को स्कूल प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ ये वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल और बच्चे की मां की कहासुनी और आरोप प्रत्यारोप की जांच के लिए अमरोहा के 3 राजकीय कालेजों के प्रधानचार्यों की एक संयुक्त टीम बना दी है. 


मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी खुर्शीद अनवर ने कहा कि हम आरोपी प्रिंसिपल पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं क्योंकि यह हमारे बच्चों के भविष्य से जुड़ा मामला है.


यूपी की सियासत में 1 हफ्ते से चल रही महाभारत, 10 सीटों के कुरुक्षेत्र में कौन मारेगा बाजी?