Amroha News: खनन माफियाओं की अब खैर नहीं! 5 गैंगस्टर्स की 96 लाख की संपत्ति जब्त, इलाके में हड़कंप
Amroha Police: अमरोहा पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर 12 खनन माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, जिनमें से 5 आरोपियों पर एक्शन लिया गया है. साथ ही ढोल नगाड़े बजाकर लोगों को जागरुक किया है.
Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) के थाना नौगांवा के सैदपुर गांव में पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन माफियाओं के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की. इसके तहत पांच खनन माफियाओं की चल और अचल संपत्ति, जिसकी कीमत 96 लाख है उसे जब्त कर मुनादी कराई गई है और ढोल नगाड़े बजाकर लोगों को जागरुक किया है. जिला प्रशासन की ओर से की गई खनन माफियाओं पर कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, यह पूरा मामला अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र के सैदपुर इमा गांव का है यहां के रहने वाले लोग ज्यादातर खनन का कारोबार करते हैं और खेतों से बालू रेता निकालकर मोटी रकम में बेचा करते थे. खनन माफियाओं द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को मंगलवार को अमरोहा पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि 5 गैंगस्टर के आरोपियों पर यह कार्रवाई की गई है.
96 लाख रुपए की संपत्ति जब्त
अमरोहा पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर 12 खनन माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, जिनमें से 5 गैंगस्टर्स की संपत्ति को आज जब्त कर लिया गया है जिसकी कीमत 96 लाख रूपये बताई जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि शासन और डीजे मुख्यालय के स्तर माफियाओं के खिलाफ अभियान के अंतर्गत अमरोहा की थाना नौगांवा पुलिस ने थाना नौगांवा के सैदपुर इमा गांव में 12 लोगों के खिलाफ अवैध खनन करने के रूप में मुकदमा दर्ज किया था, इसके बाद गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 96 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें 7 मकान शामिल हैं और 5 मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है.
यह भी पढ़ें:-