अमरोहा. अमरोहा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को रंगे हाथों शराब बनाते हुए पकड़ा है. अमरोहा पुलिस अधीक्षक बिपिन टांडा के निर्देश पर शराब चेकिंग अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई. मौजूदा ग्राम प्रधान नानक चन्द अवैध शराब का गोरखधंधा काफी दिनों से कर रहा था. ग्राम प्रधान को गांव की जनता प्रधान इसलिए बनाते हैं कि वह गांव का विकास करे, अच्छा कार्य करे लेकिन ऐसे अवैध शराब के कारोबारी ग्राम प्रधान को पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा है.
आपको बता दें कि अमरोहा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध शराब बंदी के विरुद्ध व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान ग्राम टिकोवाली के गजरौला पुलिस को छापे के दौरान टीकोवाली जंगलों में गन्ने के खेत में अवैध रूप से कच्ची शराब की भट्टी लगाकर उसमें यूरिया नौसादर मिलाकर जहरीली शराब तैयार की जा रही थी.
ग्राम प्रधान सहित तीन अभियुक्त इसमें शामिल थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर एक लाख 70 हजार रुपये की देसी और 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. गजरौला पुलिस ने खुलासा करते हुए तीनों शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें.
अलीगढ़ में सनसनीखेज मामला, बेटियों को उत्तेजक दवा खिलाकर समलैंगिक संबंध बनाती थी सौतेली मां
उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश एम्स में होंगे भर्ती