अमरोहा में पुलिस ने एंबुलेंस से बरामद की अवैध शराब, तीन तस्कर गिरफ्तार
यूपी के अमरोहा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में थाना डिडौली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नेशनल हाईवे 9 से एंबुलेंस के जरिए हरियाणा से लाई जा रही अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है.
ऑर्डर पर की जा रही थी सप्लाई अवैध शराब अमरोहा जिले के पंचायत चुनाव में ऑर्डर पर सप्लाई की जा रही थी. पुलिस ने तस्करों के पास से एक तमंचा दो चाकू, तीन फर्जी नंबर प्लेट और तस्करी में इस्तेमाल की गई एंबुलेंस को भी बरामद किया है.
मुखबिर से मिली सूचना बता दें कि, पूरा मामला अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस को चकमा देकर तस्कर शराब को पंचायत चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए ले जा रहे थे. तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए एंबुलेंस का सहारा लिया. लेकिन, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: