UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले (Amroha Distirct) में 61 गोवंश की मौत (Cows Death) के मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश मुख्य आरोपी ताहिर (Accused Tahir) और उसके साथी कमल रघुनंदन (Kamal Raghunandan) को गिरफ्तार किया गया है. घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर ट्राली को भी अमरोहा पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक आदित्य ने इसकी जानकारी दी.
आरोपी ने ग्राम प्रधान से चारे का लिया था ठेका
अमरोहा की हसनपुर तहसील साथल पुर गांव में चारा खाने से हुई 61 गोवंश की मौत हो गई थी. पुलिस अधीक्षक आदित्य ने खुलासा किया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले दिन ही गौशाला में चारा दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ताहिर और ग्राम प्रधान रामअवतार के बीच चारे का ठेका हुआ था ताहिर ने गौशाला में चारा देना शुरू किया था और पहले ही चारा खाने के बाद गौशाला में 61 गोवंश की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की थी जिसमें मुरादाबाद कमिश्नर अपर मुख्य सचिव शामिल थे.
गायों के बीमार होने पर भी आरोपी ने भेजा चारा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले में सर्विलांस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ताहिर और रामअवतार के बीच गौशाला में चारा डालने का ठेका हुआ था, इसी बीच ताहिर के गौशाला में चारा डालने के बाद जब गोवंश को खिलाया गया तो वह बीमार पड़ गई लेकिन फिर भी ताहिर ने एक ट्राली और चारा भरकर बेचा गया. इस पर भी विवेचना जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संदेह पैदा हुआ लेकिन अभी फॉरेंसिंक रिपोर्ट आना बाकी है. आरोपी ताहिर और साथी को संरक्षण देने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनके घर से ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें -