Amroha News: अमरोहा में हनी ट्रैप में एक डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला पर आरोप है कि उसने एक BUMS डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसा कर उस पर बलात्कार का मुकदमा लिखाया और फिर समझौता करने के नाम पर डॉक्टर से 10 लाख रुपये ठग लिए रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, डॉक्टर ने महिला के खिलाफ षड्यंत्र कर झूठे मुकदमे में फंसाने और 10 लाख रुपये ऐंठ लेने का मुकदमा दर्ज कराया. डिडौली थाने की पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस महिला के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.


डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी डॉ. बिलाल जोया रोड पर मेट्रो हॉस्पिटल चलाते हैं, वह बीयूएमएस डॉक्टर एसोसिएशन अमरोहा के अध्यक्ष और अस्पताल के संचालक है. बताया जाता है कि बीती 13 जून 2024 को जोया निवासी एक मुस्लिम महिला और सिनौरा गांव निवासी डॉ. कसीम ने डॉ. बिलाल को उनकी कुछ कथित तस्वीरें दिखाईं और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, साथ ही रुपयों की मांग की गई.


महिला ने वीडियो और ऑडियो किया था वायरल
इसके बाद भी आरोपी महिला ने 15 जून को डॉ. बिलाल और उनके दोस्त डॉ. फरियाद के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए फिर से समाधान दिवस में शिकायत की. इसके बाद उसी दिन शाम को आरोपी महिला और उसके साथियों ने समझौता कर लिया जिस पर महिला ने शिकायत वापस ले ली, लेकिन 18 जून को डॉ. कसीम ने अपने सहयोगियों के साथ डॉ. बिलाल की कथित आपत्तिजनक ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. 30 जून को आरोपी महिला ने डॉ. बिलाल और उनके साथी डॉ. फरियाद के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, जो पुलिस जांच में भी फर्जी पाया गया.


आरोप है कि 17 अगस्त की दोपहर साढ़े तीन बजे आरोपी महिला अस्पताल पहुंची और रुपयों की मांग करने लगी रुपये नहीं देने पर डॉक्टर और उनके परिवार के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित अस्पताल संचालक डिडौली थाने पहुंचे और मामले में पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला निशा सोनी पुत्री हाशिम निवासी मौहल्ला इकबाल नगर, जोया, डॉक्टर कसीम निवासी गांव सिनौरा थाना डिडौली एवं अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके चलते आज थाना पुलिस ने महिला निशा सोनी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 


अमरोहा के एएसपी राजीव कुमार का कहना है कि इस महिला ने पहले बलात्कार का एक मुकदमा दर्ज कराया था और फिर रुपयों की नाजायज़ मांग करते हुए रूपये ले लिए थे जिसका वीडियो फूटेज भी एक क्लिनिक से प्राप्त हुआ था. वादी ने जो मुकदमा दर्ज कराया था और जो वीडियो सबूत दिए थे. उसके आधार पर इस महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में दो सहेलियों की मौत मामले में दो युवक गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली बात