Amroha Police Encounter: उत्तर प्रदेश के अमरोहा थाना डिडौली क्षेत्र के संभल रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल के हाथ में गोली लगी है. जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश रईस उर्फ बबलू भी पैर में गोली लगने से जख्मी हुआ है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.


जख्मी बदमाश रईस उर्फ बबलू को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है. वहीं, बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि घायल बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस पूरे मामले में क्षेत्र अधिकारी विजय राणा का कहना है कि बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और इस पर 25000 का इनाम भी है. 


हाल ही में मुरादाबाद में भी हुई थी फायरिंग की घटना 


बता दें कि प्रदेश में ऐसा मामला पहली बात नहीं आया है. हाल ही में मुरादाबाद में बीच सड़क पर ही कुछ लोगों में चुनावी बहस छिड़ गई. वहां से गुजर रहे युवक ने साइड देने को कहा तो एक दबंग ने उसपर गोली चला दी. इस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: जयंत चौधरी के साथ साझा रैली में अखिलेश यादव बोले- ये गठबंधन BJP को यूपी से बाहर भेजेगा


जानिए- मुसलमान से हिंदू बने वसीम रिज़वी कहां तक पढ़े हैं, पिता क्या काम करते थे?