अलीगढ़: लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, उसपर दर्जनों मुकदमे पहले से हैं दर्ज
UP Encounter News: यूपी के अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को पैर में गोली लग गई. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आरोपी के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.
Amroha Encounter News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की हसनपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चोरी और लूट जैसी दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टर बदमाश मनोज सैनी को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मनोज के खिलाफ कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है और ये हसनपुर कोतवाली से वांछित चल रहा था जिसको मुठभेड़ के बाद पैर में गोली मार कर पकड़ लिया गया है. वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है.
हसनपुर कोतवाली सर्कल के पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि कि बीती रात चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया. लेकिन बाइक सवार नहीं रुका. जिसके बाद उसका पीछा किया गया. गांव रामपुर भुड के पास पहुंचकर उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी. जिसके बाद दोनों और से कई राउंड फायरिंग हुई. फिर एक गोली आरोपी के पैर में लग गई. जिसके बाद वो घायल हो गया. फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उसका इलाज करवाया. वहीं आरोपी के ऊपर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है.
आरोपी के पैर में लगी गोली
इस मुठभेड़ में युवक के पैर में गोली लग गई. पास में जाकर देखा तो उसका नाम मनोज सैनी था और वह हसनपुर कोतवाली से वांछित से चल रहा था. उसके ऊपर जनपद के कई थानों में चोरी और लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. वो गैंगस्टर का भी आरोपी था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. उसके पास से एक चोरी की बाइक, एक नाजायज तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. क्योंकि आरोपी के पास और कई अन्य सामान भी बरामद हो सकते है.
ये भी पढ़ें: UP News: BJP MLC ने अपने ही सरकार के आदेश पर उठाए सवाल, CM योगी को चिट्ठी लिख रखी ये मांग