अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी. पुलिस अधीक्षक सुनीति और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं. अमरोहा पुलिस शहर की तंग गलियों में ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है. 


लोगों से घरों में ही रहने की अपील
आगामी ईद के त्यौहार को लेकर लॉकडाउन में भीड़ ना जमा हो इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुए जहां-जहां गलियों में भीड़ नजर आई वहां पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी की है.


ड्रोन कैमरे की ली जा रही है मदद
बता दें कि, आगामी ईद के त्यौहार को लेकर शहर की मुख्य सड़कों पर भीड़ ना लगे इसको लेकर अमरोहा की तंग गलियों में पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रख रही है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अमरोहा पुलिस ने ये अनोखा तरीका निकाला है. ड्रोन कैमरे के जरिए शहर की तंग गलियों पर नजर रखी जा रही है. अमरोहा प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रहा है.


सामने आए 20,463 नए मामले
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,463 नए मामले आए और 306 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,463 नए मरीज आने के बाद कुल मामले 15,45,212 पहुंच गए हैं. जबकि, राज्य में 306 और मौतें होने से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,043 हो गई है.


ये भी पढ़ें: 


नोएडा: मरीजों के इलाज में लापरवाही के बाद कोविड अस्पतालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, DM ने दिया भरोसा