UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद अमरोहा (Amroha) में मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश नावेद (Naved) को गिरफ्तार किया है. नावेद के ऊपर गोकशी के मामले में एक लाख का इनाम घोषित है. मुठभेड़ के दौरान वह भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस मुठभेड़ में हुई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में एक सिपाही के हाथ में गोली लगी है. दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. नावेद के ऊपर यूपी के अलग-अलग शहरों में 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
जिलाधिकारी के आदेश पर हुई थी कार्रवाई
नावेद उर्फ चुंधा संभल जिले के मियासराय का रहने वाला है. अमरोहा जिले के थाना रहरा क्षेत्र में गोकशी के मामले में उसपर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. नावेद से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. यह मुठभेड़ जिले के सेदनगली थाना क्षेत्र में हुई है. अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. सैदनगली पुलिस ने ढकका मोड़ गांव के जंगल में नावेद को पकड़ा है. नावेद के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कम से कम पांच जिलों में केस दर्ज है.
इन जिलों में दर्ज हैं नावेद के खिलाफ केस
गोली मारने से घायल हुए नावेद को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया और फिर कानूनी प्रक्रया पूरी कर इलाज के लिए हसनपुर भेजा. नावेद को उसके बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस मुठभेड़ में राहुल ढाका नाम के सिपाही को भी गोली लगी है. नावेद से एक बाइक और एक अवैध तमंचा भी मिला है. नावेद के खिलाफ रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और अमरोहा में गोकशी से लेकर लूटपाट तक के मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें -
Saudi Aramco Satellite Phone : सऊदी अरामको के अधिकारी को सैटेलाइट फोन लाना पड़ा महंगा