UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से में पुलिस ने डकैती की घटना का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 19 लाख रुपए के आभूषण बरामद किये. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.


पुलिस ने 19 लाख का सोना-चांदी बरामद किया


अमरोहा जनपद के धनोरा थाना क्षेत्र में बीते 21 अक्टूबर को अशोक कुमार नामक युवक के घर हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. कारोबारी को बंधक बनाकर लूट की घटना दर्ज थी, इस पूरे मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. इसी कड़ी में जांच के दौरान पुलिस को अनवर जनपद बिजनौर ने लूट की घटना में शामिल पाया था जिसके दौरान सर्विलांस और एसओजी की टीम की मदद से अनवर को धनोरा थाना क्षेत्र के पत्थर कुटी तिराहे पर पकड़ लिया गया. आरोपी अनवर लुटे हुए जेवरात बेचने की फिराक में कहीं जा रहा था. इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा.


पुलिस ने आरोपी के पास से लुटे हुए जेवरात से भरा एक बैग बरामद किया. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 19 लाख का सोना-चांदी के आभूषण और चांदी के सिक्के बरामद किये. पुलिस इस पूरे मामले में अभी और भी कार्रवाई में जुटी है. मामले के खुलासे के बाद पीड़ित परिवार ने अमरोहा एसपी और उनकी टीम को धन्यवाद किया. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि डेढ महीने पहले धनौरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बना लिया था. इसके बाद बदमाशों ने वहां लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.


Amroha News: अमरोहा में सपा विधायक के बेटों पर जान से मारने की धमकी का आरोप, युवक ने सीएम योगी और पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार