Amroha Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ, जिसमें दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा युवक मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बवाल की सूचना जैसे ही पुलिस (Police) को लगी तो वो घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिस की टीम पर भी लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. 


पूरा मामला अमरोहा के थाना डिडौली इलाके के जोया में एक होटल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गई. सूचना पर दो पक्षों में झगड़े का बीच-बचाव करने पहुंची डिडौली पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. दबंगों ने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम में सारे हालात की जानकारी दी और फिर यहां पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और बिगड़ते हालात को संभाला गया. 


आरोपियों की दबिश में जुटी पुलिस


इस मामले में पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 8 नामजद समेत 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है पुलिस गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में दबिश दी जा रही हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


क्षेत्र अधिकारी विजय कुमार राणा ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि थाना डिडौली क्षेत्र के संभल चौराहे पर दो पक्षों के मारपीट का मामला संज्ञान में आया है, जिसमें उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करा कर के एक व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है, विवेचना प्रचलित है साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी ने किया पलटवार, कहा- 'शायद पता नहीं.