Amroha News Today: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने साथी अध्यापकों और बीएसए के उत्पीड़न से तंग आत्महत्या कर लिया. मृतक प्रिंसिपल ने खौफनाक कदम उठाने से पहले 18 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारी पहुंच गए.


मृतक प्रिंसिपल की पहचान संजीव के रुप में हुई है. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में इसके लिए स्कूल के दो शिक्षकों और बीएसए को जिम्मेदार ठहराया है. बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल सुबह जल्दी स्कूल आ गए थे. उन्होंने स्कूल ऑफिस में ही खुद को फांसी लगा लिया. 


आत्महत्या की खबर से मचा हड़कंप
इस घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब स्कूल के अन्य अध्यापक और छात्र जब मौके पर पहुंचे. प्रिंसिपल के आत्महत्या की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर कमरे को सील कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


मृतक संजीव अमरोहा के गजरौला थाना इलाके के सुल्तानठेर गांव में आदर्श जूनियर हाई स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे. वह मूल रूप से बछरायूं इलाके के जमनाबाद गांव के रहने वाले हैं.  प्रिंसिपल का स्कूल के ही दो साथी अध्यापकों से विवाद चल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. 


सुसाइड में क्या है लिखा?
संजीव कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं अपने साथी अध्यापकों राघवेंद्र सिंह, सरिता सिंह और बीएसए मैडम से दुखी होकर आत्महत्या कर रहा हूं. राघवेंद्र और सरिता गाली गलौज करते हैं, उनकी यातनाओं से मरना ही अच्छा है. मैं उनकी दबंगई 2 अप्रैल 2019 से झेल रहा हूं."


सुसाइड में उन्होंने आगे लिखा, "मैं इनकी जांच सीबीआई से करवाना चाहता हूं. मेरी सभी अधिकारियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जांचकर्ता मुरादाबाद मंडल का ना हो क्योंकि उनकी दबंगई पूरे मंडल में चलती है. प्रताड़ना की सारी दास्तां सुसाइड रजिस्टर में लिखा है जो 18 पेज का है.


प्रिंसिपल संजीव ने आगे लिखा, "जब तक डीएम साहिबा और बीएसए मैडम न आएं तब तक मेरी बॉडी को छूना नहीं है. मेरे पास स्कूल का कोई सामान नहीं है. दोनों टैबलेट नई वाली सब में रखे हैं. परिमा शर्मा को स्कूल का इंचार्ज बनाना है वह सबसे सीनियर टीचर हैं."


मृतक के बेटे ने लगाए ये आरोप
मृतक प्रिंसिपल के बेटे अनुज सिंह ने बताया कि स्कूल टीचर पिता को प्रताड़ित करते थे. हर रोज लड़ाई करते थे. उन्होंने बताया कि आज घर से वह 7 बजे निकले थे. दूसरे टीचरों ने शव लटकता देखकर इसकी सूचना मुझे दी. 


अनुज सिंह ने बताया कि पिता ने व्हाट्सएप पर मुझे मैसेज भी किया था, लेकिन देखने से पहले डिलीट कर दिया था. कल रात से वे परेशान दिख रहे थे. हमने उनसे पूछा भी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया. 


डीएम ने गठित की जांच कमेटी
अमरोहा जिला अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि कंपोजिट स्कूल के प्रधानाचार्य के जरिये आत्महत्या करने की जानकारी मिली है. हमने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. 


उन्होंने कहा कि आत्महत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: बस्ती में हैवानियत, युवती को ब्लैकमेल कर 5 साल तक गैंगरेप, नेपाल तक ले गए आरोपी