Amroha: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने RPF पर लगाया पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप
अमरोहा रेलवे स्टेशन (Amroha) के पास ट्रैक युवक का शव मिला है. शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने आरपीएफ (RPF) कर्मियों पर युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
UP News: अमरोहा रेलवे स्टेशन (Amroha) के पास ट्रैक पर मिला युवक का शव मिला है. शव मिलने पर परिजनों ने आरपीएफ (RPF) कर्मियों पर युवक की गंभीर रूप पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है. बीती शाम को रेलवे पुलिसकर्मी उसका शव उठा कर ले गए. सुबह होते ही रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरपीएफ पुलिस चौकी में परिजनों ने आरपीएफ के 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के दिया और आगे की कार्रवाई में लगी गई है.
परिजनों का आरोप
अमरोहा नगर के रेलवे स्टेशन की आरपीएफ कर्मियों पर मृतक विनीत के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के भाई छोटू का कहना है कि बीते शनिवार को आरपीएफ के छह कर्मी उसके भाई विनीत को रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्मशान घाट से पीटते हुए ले गए थे. जिसके बाद हम लोगों ने उसका रात तक पता लगाने की कोशिश की. लेकिन कोई पता न लगा तो सुबह छह बजे रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़े होने की सूचना किसी शख्स ने दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंचकर परिजनों और स्थानीय लोगों को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक के भाई छोटू ने बताया कि उसके भाई की पीट-पीट कर हत्या की गई है. इसलिए इस पूरे मामले में वह लोग कार्रवाई चाहते हैं. हालांकि अभी तक आरपीएफ की और से कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है. फिलहाल सीओ अमरोहा ने परिजनों को समझा बुझा कर रेलवे ट्रैक पर पड़े मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है.
पड़ोसियों ने कही ये बात
मृतक के पड़ोसी राजपाल ने बताया कि आरपीएफ के कुछ लोग मेरे सामने दिन में चार बजे के आसपास उसको लेकर जा रहे थे. जब मैंने पूछा कि क्यों लेकर जा रहे हो तो उन्होंने कहा कि चौकी पर आकर बात करो. मैंने कुछ लोगों वहां भेज तो वो उसे पीट रहे थे. जब शाम को मैं चौकी में गया तो उन्होंने कहा कि हमने तो उसे 6 बजे ही छोड़ दिया था, लेकिन अब उसका शव मिला है.
सीओ अमरोहा विजय राणा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक शव मिला है. जिसके संबंध में परिजनों का आरोप है कि आरपीएफ के कुछ कर्मी उनके लेकर गए थे. अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुए है. तहरीर प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-