Amroha Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला थाना इलाके के गांव शहवाजपुर डोर में छड़ी का मेला देखकर लौट रहे लोगों को दबंगों ने थार गाड़ी से कुचल दिया, जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने रितिक नाम के थार चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना के समय कार में सवार 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिन से पूछताछ जारी है.


शहवाजपुर डोर निवासी ओमपाल सिंह राणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को गांव में छड़ी का मेला लगा था. शाम साढ़े सात बजे मेला समाप्त होने पर उनका भाई राजेश राणा, सचिन सैनी, कमला देवी, राहुल, चंद्रपाल, राजपाल और अन्य लोग मेला देखकर घर लौट रहे थे. इस बीच गांव का ऋतिक थार कार लेकर आया.


मेल देखकर लौट रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर 


कार में उसने अपने ताऊ राकेश, भाई दीपांशु, शिवम को बैठाया और तेजी एवं लापरवाही से कार चलाते हुए उसने मेला देखकर लौट रहे लोगों को टक्कर मार दी. इसमें पांच लोग घायल हुए थे. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया था. यहां से कई लोग रेफर कर दिए गए हैं.


जांच में जुटी पुलिस 


ओमपाल सिंह राणा की तहरीर पर पुलिस ने ऋतिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और 3 और लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.


तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को मारी टक्कर 


अमरोहा में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मेला देखकर लौट रहे पांच लोगों को कार ने कुचल दिया, जिससे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में तहरीर के बाद जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. 


ये भी पढ़ें: मंगेश यादव एनकाउंटर पर सपा-बीजेपी की 'तू-तू मैं-मैं' पर पूर्व DGP की एंट्री, कर दिया बड़ा दावा