Amroha News: अमरोहा में कंपोजिट विद्यालय के स्टाफ की लापरवाही दो छात्रों पर भारी पड़ गई. स्टॉफ के कहने पर कक्षा दो के प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी कराने जा रहे दोनों छात्रों की स्कूटी को सामने से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी. दोनों को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर किया गया है. उधर, हादसे के बाद भाग रहे पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया. बीएस ने प्रधानाध्यापक नाहिदा सुल्तान और स्कूटी देने वाले विद्यालय के शिक्षक संजय सागर को निलंबित कर दिया है. साथ ही बीईओ अरुण कुमार से शिक्षक संजय के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कहा है.


पूरा मामला ब्लॉक के गांव मिठनपुर के कंपोजिट विद्यालय का है. सोमवार से परिषदीय स्कूलों की परीक्षा शुरू हुईं. ब्लॉक के गांव मिठनपुर के कंपोजिट विद्यालय में भी परीक्षा थी. प्रश्न पत्र के बंडल में कक्षा दो का सिर्फ एक प्रश्नपत्र ही निकला. बंडल में प्रश्नपत्र कम निकलने पर स्टॉफ ने उसकी फोटोकॉपी कराने के लिए कक्षा आठ के छात्र चाहत और शिवम को पास के गांव चुचैला कलां भेज दिया. इसके लिए स्टॉफ ने नाबालिग छात्रों को अपनी स्कूटी दी थी. तभी रास्ते में पिकअप के चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में छात्र चाहत के पैर की हड्डी टूट गई, जबकि शिवम के सिर पर चोट लगी है. चिकित्सक ने उनकी हालत देखते हुए रेफर कर दिया.


इस मामले पर बीएसए मोनिका ने कहा कि, स्कूल समय में शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्कूटी देकर बाहर भेजना गंभीर प्रकरण है. मामले में प्रधानाध्यापक और शिक्षक का निलंबन किया गया है. साथ ही बच्चों को स्कूटी देने वाले शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश भी बीईओ को दिए गए हैं. इस मामले पर विभागीय अफसरों ने भी संज्ञान लिया है. इंचार्ज अध्यापक को तलब किया गया है. प्रश्नपत्र का बंडल स्कूलवार जिला मुख्यालय से ही आया था. पूरे प्रकरण की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है.


क्या बोली डीएम अमरोहा?
प्रकरण सामने आया है धनोरा में विद्यालय में शिक्षक द्वारा स्कूटी पर बच्चों को भेजा गया है. जैसे ही पूरा मामला संज्ञान में आया है दोनों शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग को बोला है. स्थानीय बोईओ से स्पष्टीकरण मांगा है, क्या कारण है इस टीचर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, इस पूरे प्रकरण में शिक्षक की ही गलती है क्योकि जिस स्कूटी से बच्चे जा रहे थे वह स्वयं इस शिक्षक की थी. दोनों बच्चे की हालत अभी ठीक है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


(अमरोहा से मोहम्मद हारिस की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: कानपुर में CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक! हेलीपैड पर स्वागत के लिए पहुंचे दो अज्ञात शख्स