Amroha News: खुद बाइक लेकर सड़क पर उतरे एसपी, ट्रैफिक नियमों के पालन कराने के दिए सख्त निर्देश
अमरोहा (Amroha) पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने यातायात नियमों (Traffic Rule) को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. इस दौरान वे खुद बाइक लेकर चौराहों पर भ्रमण किया.
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने यातायात नियमों (Traffic Rule) का पालन कराने के लिए खुद बाइक पर सवार होकर शहर के मुख्य चौराहों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया. उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के पालन कराने के सख्त निर्देश दिए. वहीं एबीपी गंगा से खास बातचीत में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
शुक्रवार की सुबह सवेरे ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भारी पुलिस फोर्स और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बाइक पर सवार होकर शहर की सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए. वे यातायात नियमों का लोगों को पालन कराते हुए दिखाई दिए. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल बाइक पर सवार होकर शहर के मुख्य चौराहों का ब्राह्मण भी गया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, गाड़ी में सीट बेल्ट लगाएं और बाइक पर हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.
सीएम ने की थी बैठक
उन्होंने कहा कि चलती बाईक पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें, जिससे कोई दुर्घटना ना हो पाए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि यूपी में सड़क हादसों को लेकर सरकार और प्रशासन काफी सख्त दिख रहे हैं. बीते दिनों बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों से नियमों को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें-
Kanpur News: कानपुर के इस अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी कर रहे हैं इलाज, नदारद हैं डॉक्टर